भभुआ, दिसम्बर 2 -- जिला प्रशासन ने खेतों में पराली जलानेवाले किसानों के खिलाफ मुकदता दर्ज करने, निबंधन रद्द करने, लाभ नहीं देने की कही बात चुपके से जला रहे पराली के आग की लपट से दूसरे किसान की जल जा रही फसल पर्यावरण व उर्वरा शक्ति कम होने की बात बताने पर भी नहीं मान रहे हैं किसान किस वर्ष कितने किसानों का रद्द हुआ निबंधन वर्ष किसान 2024 1079 2023 399 2022 150 (पेज चार की लीड खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। धान की कटनी करने के बाद किसान अपने ही खेतों में फसल के अवशेष जला रहे हैं। किसान आग तो अपने खेत में पराली जलाने के लिए लगा रहे हैं, लेकिन उसकी लपट बगल के किसान के खेत तक पहुंच जा रही है। इससे पड़ोसी के खेत-खलिहान में खड़ी फसल जल जा रही है। करमचट थाना क्षेत्र बसंतपुर मौजा और चैनपुर थाना क्षेत्र के डोभरी गांव के फुलेतरा मौजा में अवशेष जलाने क...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.