गंगापार, सितम्बर 20 -- शनिवार को तहसील बारा के सभागार में एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 162 में दो शिकायती पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया।समाधान दिवस में एसडीएम बारा ने पिछले समाधान दिवस में आए शिकायती पत्रों की समीक्षा भी की। चुंदवा गांव की श्रद्धा तिवारी ने शिकायत किया कि गांव में पूर्व बीएलओ द्वारा विलोपित किए गए नामों को पुनः फर्जी ढंग से जोड़ा जा रहा है। मानपुर,ओझा पट्टी, कचरा,बिरवल आदि गांवों के लोगों ने लिखित आरोप लगाया है कि जन्म प्रमाणपत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र और परिवार रजिस्टर की नकल में ग्राम विकास अधिकारी द्वारा जानबूझ कर रिपोर्ट में विलंब किया जाता है। इससे लोगों को परेशानी होती है।बेबरा गांव के अजब सुख सिंह ने आरोप लगाया कि अपनी जमीन पर लगाए गए वृक्षों को गांव के ही दबंग द्वारा ...