सीतापुर, अक्टूबर 18 -- सीतापुर, संवाददाता। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को समय से उनका लाभ दिलाया जाए। इसके अलावा योजनाओं से संबंधित लंबित प्रकरणों का तेजी से निस्तारण किया जाये, जिससे पात्रों को समय से लाभान्वित किया जा सके। यह बात डीएम अभिषेक आनंद ने शनिवार को सदर तहसील के सभागार में लोगों की समस्यों एवं शिकायतों की सुनवाई करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण हो। साथ ही शिकायतकर्ता द्वारा जो शिकायत की गई हैं उसका निस्तारण संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचकर गुणवत्ता पूर्ण करें। तहसील सदर में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर राशन कार्ड निर्गत किए जाने के प्रार्...