हाथरस, सितम्बर 7 -- 162 मरीजों की हुई जांच, 33 मोतियाबिंद के मरीज चयनित हाथरस। कल्याणं करोति मथुरा द्वारा संचालित श्रीजी बाबा नॆत्र चिक्तिसा संस्थान मथुरा एवं श्याम स्टील लिमिटेड कोलकता के बैनतर तले शनिवार को शहर के आगरा रोड स्थित हरी आई हॉस्पिटल में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 162 मरीजों की चिकित्सक द्वारा जांच की गई। जिसमें 33 मरीज मोतियाबिंद के चयनित हुए। मोतियाबिंद के मरीजों को नि:शुल्क ऑपरेशन हेतु श्रीजी बाबा नेत्र चिकित्सालय मथुरा के लिए रवाना किया गया। इस मौके पर नगर पालिका परिषद हाथरस के पूर्व अध्यक्ष पंडित आशीष शर्मा ने मरीजों का हाल-चाल जानते हुए कहा कि यह अस्पताल बहुत जल्दी अपने पुराने स्वरूप में आएगा और प्रदेश में अपनी ख्याति बिखेरेगा। शिविर में डॉ. अनुभव उपाध्याय, सुनील कुमार, कोऑर्डिनेटर, सौरभ शर्मा, मुकुल ...