सहरसा, सितम्बर 23 -- महिषी एक संवाददाता । सोमवार को मुंगेर छर्रा पट्टी गंगा घाट से गंगा नदी का पवित्र जल 162 फीट लम्बे कांवर में भरकर सैकड़ों महिला व पुरूष कांवरियों का जत्था प्रखण्ड के नाकुच स्थित प्रसिद्ध बाबा नकुलेश्वर महादेव मन्दिर पहुंचे और बाबा को जलाभिषेक किया। इस यात्रा के दौरान डीजे की धुन पर नाचते गाते कांवरियों का जत्था चल रहा था, जिसे देखने लोगों की भीड़ सड़क किनारे कतारबद्ध थी। कांवरियों का जत्था छर्रा पट्टी से नाकुच आने के दौरान जिस गांव के पास से गुजरती थी वहां बोल बम के जयघोष से ग्रामीण वातावरण शिवमय हो उठता था। लोगों ने कहा कि सावन के महीना में बाबा नकुलेश्वर के दरबार में कांवरियों की अपार भीड़ लगती है। कहा जाता है कि बाबा के दरबार में आज भी सच्चे मन से मुराद लेकर पहुंचने वालों की मुरादे पूरी होती है। क्षेत्रीय लोगों ने कांवर...