फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 21 -- फर्रुखाबाद। प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए सेंटर निर्धारत कर दिए गए हैं। जिले के 162 केंद्रों पर प्रैक्टिकल आयोजित किए जाएंगे। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई जाएगी। सकुशल परीक्षा संपन्न कराए जाने के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक ने केंद्र प्रभारियों को दिए हैं। डीआईओएस नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि दो से नौ फरवरी तक जिले के 162 केंद्रों पर इंटरमीडिएट के प्रैक्टिकल आयोजित किए जाएंगे। केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया गया है कि केंद्रों पर प्रैक्टिकल संबंधी सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर लें। सीसीटीवी कैमरों को भी ठीक करवा लिया जाए। तीन दिन के अंदर व्यवस्थाएं दुरुस्त कर सूचना डीआईओएस कार्यालय उपलब्ध कराएं। व्यवस्थाएं दुरुस्त कराए जाने का प्रमाण पत्र भी केंद्र व्यवस्थापक दें। समय से सूचना न देने वाले कें...