नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- रिवर ईवी ने उत्तर भारत में अपनी एंट्री करते हुए दिल्ली में अपना पहला स्टोर खोला है। राजौरी गार्डन में स्थित यह कंपनी-स्वामित्व वाला स्टोर 6,300 वर्गफुट में फैला है और इसमें रिवर ईवी के प्रमुख इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडी को शोकेस किया गया है, जिसकी कीमत 1,44,259 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसमें मिलने वाला 4kWh वाला बैटरी पैक 161 km (IDC) की रेंज ऑफर करता है। इस नए स्टोर पर एक्सक्लूसिव एक्सेसरीज और लाइफस्टाइल मर्चेंडाइज का एक क्यूरेटेड कलेक्शन भी उपलब्ध है। आइए इसकी खासियत जानते हैं। यह भी पढ़ें- कंपनी कारों में एक्स्ट्रा टायर देना बंद कर रहीं, जानिए इसके पीछे की वजह मार्च 2021 में अरविंद मणि और विपिन जॉर्ज द्वारा स्थापित रिवर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी है, जो डिजाइन और टेक्नोलॉजी पर केंद्रित है। दिल्ली स्टोर के...