मुजफ्फरपुर, जुलाई 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के 161 पंचायतों को टीबी मुक्त किया जायेगा। इसके लिए केंद्र और राज्य की टीम ने गुरुवार को जिला संक्रामक रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सीके दास और टीबी कार्यालय से जुड़े कर्मियों के साथ बैठक की। टीम में केंद्रीय प्रोग्राम लीडर मोहित शर्मा और राज्य प्रोग्राम लीडर हारुन रसीद शामिल थे। बैठक में जिला प्रोग्राम लीडर दिनकर चतुर्वेदी ने टीबी की स्थिति के बारे में बताया। टीम ने बैठक में टीबी मुक्त पंचायत पर अधिकारियों से चर्चा की। टीम ने जिले के 161 पंचायतों को टीबी मुक्त करने के लिए योजना तैयार करने का निर्देश दिया। वर्ष 2024 में जिले में आठ पंचायतों को टीबी मुक्त का दर्जा दिया गया था। टीम ने सहायक पंचायती राज पदाधिकारी से भी मुलाकात की और कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को टीबी मुक्त पंचायत कार्य...