नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने अपना टेस्ट डेब्यू साल 2012 में भारत के खिलाफ किया था। तब से लेकर अब तक वे नियमित रूप से इंग्लैंड की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने अपने करियर में अब तक 162 टेस्ट मैच खेले हैं और कई कीर्तिमान भी स्थापित किए हैं। हालांकि, इतने बड़े करियर के बावजूद जो रूट को ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में जीत हासिल करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर रूट ने 161 टेस्ट मैचों के लंबे इंतजार के बाद जीत का स्वाद चखा है। जो रूट को यह उपलब्धि हाल ही में एशेज सीरीज के चौथे मैच में हासिल हुई। मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान पर खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर 15 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर जीत हासिल की। इससे पहले आखिरी बार इंग्...