मिर्जापुर, फरवरी 15 -- अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद। मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के वनस्थली स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अहरौरा के परिसर में शनिवार को भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में 161 जोड़ों ने सात फेरे लिए। वहीं दो मुस्लिम जोड़ों का निकाह इस्लामिक रीति-रिवाज से कराया गया। समारोह में हिन्दू और मुस्लिम रीति-रिवाजों के अनुसार नव युगलों का विवाह कराया गया। इस दौरान गंगा-जमुनी तहजीब की झलक देखने को मिली। मुस्लिम जोड़ों को मौलाना एजाज अहमद ने निकाह पढ़ाया। वहीं हिंदू नव युगलों का विवाह काशी से बुलाए गए पं. निर्जानंद शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कराया। क्षेत्रीय विधायक विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, चुनार विधायक अनुराग सिंह और मझवां विधायक सुचिस्मिता मौर्य ने ...