नई दिल्ली, जनवरी 30 -- आईगियर ने भारत में पोर्टेबल टीडब्ल्यूएस कराओके पार्टी स्पीकर X-Bass 160 को लॉन्च कर दिया है। यह स्पीकर 160W के दमदार साउंड आउटपुट के साथ आता है। अगर आप पिकनिक या घर पर होने वाली पार्टी में डांस और धमाल करने के लिए स्पीकर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस स्पीकर के साथ दो माइक भी मिलते हैं। कितनी है कीमत और इस स्पीकर में क्या-क्या खास है, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ.स्पीकर में 160W का पावरफुल साउंड नया X-Bass 160 पोर्टेबल पार्टी स्पीकर डुअल हाई-फाई बास रेडिएटर के साथ 160W डायनामिक साउंड आउटपुट प्रदान करता है। कंपनी का कहना है कि डीप बास और क्लियर वोकल के साथ 4 घंटे तक का प्लेटाइम देता है। इसके साथ कराओके के लिए दो रिचार्जेबल वायरलेस माइक्रोफोन भी मिलते हैं, जिससे आप पार्टी में परफॉर्म...