बाराबंकी, सितम्बर 28 -- सतरिख। विकासखंड बंकी क्षेत्र के मौथरी गांव में स्थित यूके क्रिकेट ग्राउंड में प्रथम एथलेटिक्स चैंपियनशिप के अंतर्गत दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पुरुष वर्ग की 1600 मीटर दौड़ में अमर बहादुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा 200 मीटर दौड़ में सचिन यादव ने बाजी मारी। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व सदस्य विधान परिषद राजेश यादव राजू तथा विशिष्ट अतिथि आल इंडिया सिविल सर्विसेज नेशनल एथलीट दीपा सिंह ने प्रतिभागियों का परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया तथा विजेताओं को साइकिल सहित अन्य पुरस्कारों से पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विशेष रूप से आयोजक मनमोहन यादव, चौक लखनऊ के रनिंग कोच साहिल हुसैन नक़वी सहित क्षेत्रीय संभ्रांत नागरिक और बड़ी संख्या में प्रतिभागी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...