रांची, सितम्बर 15 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य के बेरोजगार युवक-युवतियों को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर देने के लिए गुमला में मंगलवार को रोजगार मेला का आयोजन होगा। जिला नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेंटर में लगने वाले इस मेले में निजी क्षेत्र में 1600 से अधिक पदों पर बहाली होगी। श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग द्वारा आयोजित इस मेला की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस मेला में भौतिकी, गणित, रसायन शास्त्र जैसे विषयों में शिक्षकों की भी बहाली की जाएगी। विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग वेतनमान और योग्यता निर्धारित की गई है। ...................... इन पदों पर होगी नियुक्ति फूड प्रोसेसिंग (02), फैशन डिजाइनर (02), एमआईएम कम्प्यूटर ऑपरेटर (02), फील्ड मोबिलाइजर (05), फिटर ट्रेनिंग ऑफिसर (02), इलेक्ट्रीशियन ट्रेनिंग ऑफिसर (02), एसोसिएट इ...