भागलपुर, जनवरी 28 -- गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर पंचायत अकबरनगर के आजाद क्रीड़ा मैदान श्रीरामपुर में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में कई प्रतिभागियों ने भाग लिया। 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में तेजस एकेडमी के सुरेंद्र कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान अंकित कुमार, तृतीय स्थान महेशी के धीरज कुमार ने हासिल किया। 1000 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग से साक्षी ने प्रथम, शारदा ने द्वितीय, सोनम ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं 100 मीटर दौड़ में चेतन आनंद प्रथम, प्रभाष कुमार द्वितीय और इंद्रस कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया। सभी सफल अभ्यर्थियों को नप अध्यक्ष किरण देवी, उपाध्यक्ष अनिल कुमार, पूर्व उप मुखिया रामप्रवेश यादव आदि ने नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...