गुमला, अगस्त 30 -- गुमला प्रतिनिधि। राष्ट्रीय खेल दिवस पर लक्ष्य फिजिकल एकेडमी द्वारा शुक्रवार को 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पुरुष वर्ग में रामविलास पासवान ने प्रथम, प्रदीप मुंडा ने द्वितीय और सुकरा उरांव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में पूजा कुमारी प्रथम, सोनामनी कुजूर द्वितीय और रेशमा कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। मौके पर समाजसेवी कृष्णा बाड़ा ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गुमला खेल नगरी के नाम से जाना जाता है और इस पहचान को बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में कुंदन कुमार, नीलेश साहू, नेल्सन भगत, इरसाद आलम, मो. एजाज, अब्दुल हुसैन, सपन उरांव, पम्मी कुमारी, प्रिया कुमारी, सिक्की उरांव, शिवम कुमार सिंह समेत कई ...