बक्सर, सितम्बर 9 -- ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के इंडियन पब्लिक स्कूल गायघाट द्वारा आयोजित 16 सौ मीटर लम्बी दौड़ प्रतियोगिता में यूपी के गाजीपुर के युवा धावक पवन राजभर न प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मुख्य अतिथि गायघाट निवासी सह पटना जिले के हाथीदह थानाध्यक्ष दिनेश ठाकुर ने फीता काट प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया व प्रथम प्रतिभागी को कप देकर सम्मानित भी किया। इस दौरान उन्होंने सभी सफल प्रतिभागियों को अपनी ओर से भी नगद राशि देकर उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि दिनेश ठाकुर ने इस तरह क़े आयोजन क़े लिए स्कूल प्रबंधक नीरज कुमार व सनोज कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे ग्रामीण प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में सुजीत कुमार सिंह, रमेश सिंह, मुखियाजी ठाकुर, प्रभुनाथ राय, मुन्ना चौधरी सहित ...