हरिद्वार, सितम्बर 30 -- गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय में आयोजित अन्तर सदनीय क्रीड़ा प्रतियोगिता की 1600 मीटर दौड़ सीनियर वर्ग में शिवम ने प्रथम, जय किशन ने द्वितीय, हर्ष भाटी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ जूनियर वर्ग में कार्तिक राजपूत, अनुज, जीवन ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर अंश चौहान, द्वितीय देवेंद्र, तृतीय आर्यन और 400 मीटर दौड़ जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर अनंत शर्मा, द्वितीय दक्ष बालियां, तृतीय जयंत चहल रहे। गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम रोहित भाटी, द्वितीय श्याम सुंदर, तृतीय अथर्व चौधरी और क्रिकेट सीनियर वर्ग में गुरुदत्त विद्यार्थी सदन ने स्वामी आचार्य रामदेव सदन को 135 रन से पराजित किया। क्रिकेट जूनियर वर्ग में आचार्य रामदेव सदन ने स्वामी दयानंद सदन को 52 र...