नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- पंजाब की बाढ़ को लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर जल्द से जल्द नुकसान का आकलन करने और एक व्यापक राहत पैकेज देने की मांग की है। सरकार की तरफ से घोषित 16 सौ करोड़ रुपये की शुरुआती राहत को पंजाब के लोगों के साथ अन्याय करार देते हुए उन्होंने कहा कि कम से कम 20 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है। प्रधानमंत्री को मंगलवार को लिखे अपने दो पेज के पत्र में राहुल ने अपने पंजाब दौरे का जिक्र करते हुए बाढ़ से हुए नुकसान का भी जिक्र किया है। कहा है कि यात्रा के दौरान उन्होंने इस भयावह तबाही और इसकी मानवीय कीमत देखी है। चार लाख एकड़ से ज्यादा धान की फसल बर्बाद हो गई है और बाढ़ की वजह से दस लाख से ज्यादा पशु मारे गए हैं। लाखों लोग बेघर हुए हैं। इनमें ज्यादातर हाशिए पर रहने वाले समुदाय...