नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- Neptune Logitek IPO: नेपट्यून लॉजिटेक आईपीओ आज यानी 15 दिसंबर को खुल रहा है। यह एसएमई सेगमेंट का आईपीओ है। कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश शेयरों पर आधारित है। इस वजह से मौजूदा निवेशक आईपीओ के जरिए शेयर बेचते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। आईपीओ को इश्यू साइज 46.62 करोड़ रुपये का है। कंपनी इश्यू के जरिए 37 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। बता दें, रिटेल निवेशकों के पास कंपनी के आईपीओ को सब्सक्राइब करने के लिए 15 से 17 दिसंबर तक का मौका रहेगा। इसकी लिस्टिंग बीएसई एसएमई में प्रस्तावित है। यह भी पढ़ें- 144 गुना सब्सक्रिप्शन, 300 रुपये के पार पहुंचा GMP, कल होगी लिस्टिंगरिटेल निवेशकों को करना होगा 2.52 लाख रुपये का निवेश नेपट्यून लॉजिटेक आईपीओ का प्राइस बैंड 126 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। कंपनी ने 1000 शेयरों का लॉट ...