सहारनपुर, जनवरी 6 -- पुलिस ने ऑप्रेशन सवेरा के तहत मंगलवार को नशा कारोबरियो के खिलाफ धरपकड अभियान चलाया। इस अभियान में पुलिस ने शेरपुर पेलो मार्ग पर स्थित एक आम के बाग में बने खण्डहर मकान में छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने नशा तस्कर शहबाज पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम मिर्जापुर पौल थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर को 160 ग्राम अवैध चरस के साथ पकड लिया। पुलिस ने चालान कर उसे जेल भेज दिया है। नव नियुक्त थाना प्रभारी इन्सपेक्टर सुबे सिंह ने बताया कि गोकशी व नशा कारोबार में लिप्त किसी व्यक्ति को बखशा नही जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...