गया, दिसम्बर 5 -- पूर्व मध्य रेलवे के ग्रैंडकॉर्ड रेल सेक्शन के गया-धनबाद रेल खंड पर 160 की स्पीड से ट्रेनों का परिचालन कराने की तेज हो गई है। इसी के तहत शुक्रवार को पूर्वी जोन के सेफ्टी कमिश्नर गुरु प्रकाश ने गया-धनबाद सेक्शन का निरीक्षण किया। साथ ही किये जा रहे तैयारी व्यवस्था का जायजा लिया। पूर्व मध्य रेलवे में डीडीयू से धनबाद के प्रधानखनता तक 160 किलो मीटर प्रति घण्टे की स्पीड से ट्रेनों का परिचालन की तैयारी की जा रही है। इस सेक्शन पर मिनी हाई स्पीड को लेकर किये जा रहे तैयारी के तहत अबतक तीन बार स्पीड का ट्रायल लिया गया है। गुड्स ट्रेन ले लेकर वंदे भारत एक्सप्रेस वे केवल इंजन का परिचालन कराकर स्पीड ट्रायल हो चुका है। इस दौरान ट्रायल सफल रहा। 160 कि स्पीड के लिए रेल ट्रैक और सिग्नल प्रणाली हो दुरुस्त किया जा रहा है। सेफ्टी कमिश्नर गुरु...