मुरादाबाद, मई 19 -- समग्र शिक्षा के अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों के अनुरूप आनंदमय और अनुभवात्मक शिक्षण को बढ़ावा देने सोमवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र कुंदरकी पर खंड शिक्षा अधिकारी त्रिलोकीनाथ की ओर से 21 मई से प्रारंभ होने वाले समरकैंप के लिए ब्लॉक की 9 न्यायपंचायतों के, 80 उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों के 160 अनुदेशकों एवं शिक्षामित्रों का दो सत्रों में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। उन्होंने बताया बेसिक शिक्षा में कक्षा छह से आठ तक के बच्चों के लिए स्कूलों में समर कैंप का आयोजन होगा। कैंप में प्रतिभाग करने वाले बच्चों के अभिभावकों से भी सहमति प्राप्त करनी होगी और अभिभावकों को भी समरकैंप में जोड़ने के लिए प्रेरित करना होगा। समरकैंप संचालन के समय विद्यालय के गेट पर बैनर लगाया जाए। समरकैंप में की जा रही गतिविधियों को उल...