हापुड़, अक्टूबर 19 -- कोतवाली नगर के मोदीनगर रोड पर स्थित एक पोल्ट्रीफीड फर्म के स्वामी के एक व्यक्ति ने 16.79 लाख रुपये हड़प लिए। बार-बार रुपये का तगादा करने के बाद भी आरोपी ने रुपये वापस नहीं किए। आरोप है कि रुपये मांगने पर पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी गई। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया। एसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोदीनगर रोड स्थित बिजलीघर के समाने विक्रम सिंह की दिव्याश पोल्ट्रीफीड के नाम से फर्म है। उनकी फर्म से गांव अच्छेजा का रहने वाला आरिफ वर्ष 2022 से मुर्गी दाना लेता आ रहा है। वर्ष 2023 में आरिफ ने 16 लाख 79 हजार 891 रुपये का उधार माल लेकर पीड़ित के रुपये वापस नहीं किए। आरोप है कि आरोपी ने पीड़ित के रुपयों को रोककर दूसरी फर्म से मुर्गीदाना खरीदना शुरू कर दिया। जब पीड़ि...