विकासनगर, जनवरी 11 -- थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने उत्तर प्रदेश निवासी एक व्यक्ति को 16.60 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी सेलाकुई के बंजारा गली में किराए पर रह रहा था। जानकारी के अनुसार थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान रविवार को धूलकोट तिराहे के पास एक स्कूटर सवार को रोकने की कोशिश की। वह फरार होने लगा। पुलिस ने उसे पीछा कर पकड़ लिया। इसकी सूचना तहसीलदार को दी। तहसीलदार के घटनास्थल पर पहुंचने पर युवक की तलाशी ली गई। इस दौरान उससे 16.60 ग्राम स्मैक बरामद हुई। थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि आरोपी ने अपनी पहचान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर-गंगोह थाना क्षेत्र के रंधेड़ी निवासी निशुल चौधरी के तौर पर की गई है। उसने बताया कि वह सहारनपुर निवासी विमल चौधरी से स्मैक खरीद कर लाया था। इसे वह सेलाकुई और आसपास के क्षेत्र में कॉलेज...