जामताड़ा, मई 22 -- 16.58 लाख नगदी के साथ धराया साइबर आरोपी मुख्तार अंसारी - साइबर अपराध के मामले में वर्ष 2022 में जा चुका है जेल, कांड संख्या 16/22 में है आरोप पत्रित जामताड़ा,प्रतिनिधि। जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने 20 मई की रात करीब 10:00 बजे करमाटांड़ थाना क्षेत्रन्तर्गत मोहलीडीह गांव स्थित नवनिर्मित मकान के समीप छापेमारी कर एक साइबर आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मुख्तार अंसारी करमाटांड़ थाना क्षेत्रन्तर्गत बरियारपुर गांव का रहने वाला है। पकड़े गए साइबर आरोपी के पास से 16 लाख 58 हजार नगदी,06 मोबाइल तथा 05 सिम कार्ड बरामद किया गया है। वहीं गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या-41/25 दर्ज किया गया है। मोहलीडीह रोड किनारे नवनिर्मित मकान के समीप छापेमारी में आरोपी गिरफ्तार: एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब ने बुधवार...