मेरठ, अगस्त 3 -- चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में दो पालियों में हुई एलएलएम एवं एमएड प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण रही। मेरठ के चार केंद्रों पर पंजीकृत 5656 छात्र-छात्राओं में 4731 परीक्षा में उपस्थित हुए जबकि 925 ने पेपर छोड़ दिया। 15.72 फीसदी छात्र एलएलएम और 17.5 फीसदी एमएड में गैर-हाजिर रहे। दोनों परीक्षाओं के परिणाम अगस्त के आखिर तक आने की उम्मीद है। एलएलएम और एमएड दोनों में प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों से ही काउंसिलिंग होगी। शैक्षिक अंक मेरिट में नहीं जोड़े जाएंगे। उक्त परीक्षा मेरठ कॉलेज, एनएएस कॉलेज, आरजी और विवि कैंपस के कांशीराम शोधपीठ में हुई। विवि के अनुसार एलएलएम में पंजीकृत 3641 में से 3069 और एमएड में 2015 में से 1662 ने परीक्षा दी। रविवार को केवल बीपीएड-एमपीएड का पेपर आज रविवार को आरजी कॉलेज एवं कैंपस में कां...