काशीपुर, नवम्बर 10 -- खटीमा। सशस्त्र सीमा बल की चौकी नारायण नगर के जवानों ने स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। युवक को झनकइया पुलिस के हवाले कर दिया। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र गौरव ने बताया कि ग्राम छोटी बगुलिया में संदीप पुत्र राजेश निवासी बंधा सिसैया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 16.28 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की। एसएसबी ने आरोपी और बरामद स्मैक को थाना झनकईया पुलिस को सौंप दिया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...