गोड्डा, जुलाई 22 -- गोड्डा। स्थानीय मुलस टैंक के पास एक भवन में को जिला स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के आयोजन के लिए एक बैठक रखी गई। बैठक की अध्यक्षता नीलम कुमारी ने की, जबकि संचालन सचिव प्रदीप कुमार ठाकुर ने किया। बैठक में 16 एवं 17 अगस्त को गोड्डा कॉलेज स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित होने वाली जिला योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप की तैयारियों पर विशेष चर्चा की गई। बैठक में यह तय किया गया कि इस चैंपियनशिप में अधिक से अधिक महिला एवं पुरुष प्रतिभागियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। जिला सचिव ने बताया कि प्रतियोगिता में 18 से 55 वर्ष तक के प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं। आयु वर्ग को विभिन्न श्रेणियों में बांटा गया है। चैंपियनशिप में सात प्रकार के व्यक्तिगत योग आसन शामिल होंगे। जिनमें परंपरागत योगासना, फॉरवर्ड बेंड व्यक्तिगत, बैक बेंड व्य...