नई दिल्ली, जून 8 -- नया टीवी लेने की सोच रहे हैं और बजट कम है, तो टेंशन न लें। यहां हम आपको 40 इंच तक की साइज वाले तीन जबर्दस्त टीवी के बारे में बता रहे हैं। इन टीवी की कीमत 16 हजार रुपये से कम है। ये टीवी बेस्ट-इन-क्लास पिक्चर क्वॉलिटी और बेहतरीन साउंड क्वॉलिटी के साथ आते हैं। इन टीवी का डिजाइन भी शानदार है। हम आपको जिन टीवी के बारे में बताने वाले हैं, उनमें एलजी और सैमसंग के भी टीवी शामिल हैं। तो आइए जानते हैं इन टीवी के बारे में।TCL 101 cm (40 inches) Metallic Bezel-Less Full HD Smart Android LED TV 40L4B (Black) टीसीएल के इस टीवी की कीमत अमेजन इंडिया पर 15490 रुपये का मिल रहा है। इस टीवी में आपको 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगा। टीवी की साउंड आउटपुट 19 वॉट का है। यह डॉल्बी ऑडियो के साथ आता है। टीवी की बेजललेस डिजाइ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.