शाहजहांपुर, अप्रैल 20 -- शाहजहांपुर,संवाददाता। भारत ब्राडबैंड निगम यूपी के 16 हजार 718 ग्राम पंचायतों में पांच कनेक्शन करेगा। इसके लिए सभी टीडीएम को टारगेट दिया गया है। यह कार्य भारत ब्राडबैंड निगम लिमिटेड की उत्तर प्रदेश विशेष सहायता योजना के अंतर्गत किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत में पांच कनेक्शन, सरकारी संस्थानों प्रतिष्ठानों में भी ब्राडबैंड कनेक्शन का लक्ष्य दिया गया है। शाहजहांपुर में शनिवार को सांसद अरुण सागर की अध्यक्षता में भारत संचार निगम लिमिटेड सलाहकार समिति बीएसएनएल के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में बैठक की। दूर संचार विभाग महाप्रबंधक कृष्ण मोहन श्रीवास्तव भी शामिल हुए। बैठक में छह जिलों के लोकसभा सांसद के प्रतिनिधि, टीडीएम, टीएसी सदस्यों ने भी हिस्सा लिया। सांसद अरुण सागर ने दूर संचार विभाग में चल रहे प्रगत...