बुलंदशहर, अक्टूबर 15 -- नरसेना थाना क्षेत्र के गांव नित्यानंदपुर नंगली में महज 16 हजार रुपये फिरौती में वसूलने को 18 माह के बच्चे माधव पुत्र पुष्पेंद्र की अपहरण कर हत्या कर दी गई। इंटरमीडिएट के छात्र ने बच्चे को बंद मकान में रखे संदूक में रजाइयों के भीतर छिपा दिया। बच्चे की मौत हो गई। पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी परिजनों के साथ बच्चे की तलाश कराता रहा। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर आसपास के मकान की तलाशी ली। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। पूरे मामले की पूछताछ में पुलिस को हत्यारोपी ने बताया कि उसने अपने घर से 16 हजार रुपये लेकर खर्च कर लिए थे। उक्त रुपये फिरौती में वसूलने को बच्चे माधव का अपहरण कर घर में संदूक में छिपा दिया। बच्चे की मौत हो गई। मृतक माधव अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं...