नरसेना(बुलंदशहर), अक्टूबर 15 -- यूपी के बुलंदशहर में 16 हजार की फिरौती के लिए सनसनीखेज मामला सामने आया है। नरसेना थाना क्षेत्र के गांव नित्यानंदपुर नंगली में महज 16 हजार रुपये फिरौती में वसूलने को पड़ोस में रहने वाले इंटर के छात्र ने 18 माह के बच्चे का अपहरण कर लिया। आरोपी ने बच्चे की हत्या कर शव को बंद मकान में रखे संदूक में रजाइयों के भीतर छिपा दिया। पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी परिजनों के साथ बच्चे की तलाश कराता रहा। शक होने पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। मृतक बच्चा अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के गांव नित्यानंदपुर नगली निवासी पुष्पेंद्र का 18 माह का पुत्र माधव मंगलवार शाम को अपने दादा राजकुमार के पास घेर में खेल रहा था और उसके दादा पशुओं के चारा डाल रहे...