फतेहपुर, दिसम्बर 26 -- करीब दो साल से पाइप लाइन से गैस सप्लाई का इंतजार कर रहे कनेक्शन धारकों की आंखे पथरा गई है। कंपनी में जल्द आपूर्ति बहाल करने का दावा करते हुए 21 हजार घरों में कनेक्शन जारी किया लेकिन उसके सापेक्ष सिर्फ 45 सौ घरों तक गैस की आपूर्ति हो सकी। अभी भी करीब साढ़े सोलह हजार कनेक्शन धारक कंपनी की ओर टकटकी लगाए हुए हैं। शहर में पाइप से गैस पहुंचाने को लेकर चार नंबर 2023 को तत्कालीन कैबिनेट मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने योजना का शुभारंभ किया था। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड(आईजीएल) ने शहर में पाइप लाइन डाल कर कनेक्शन जारी किया था। लेकिन कंपनी की सुस्ती के कारण और तकनीकि दिक्कतों के कारण कंपनी गैस की आपूर्ति करने में नाकाम रही। अब लोग गैस न पहुंच पाने के कारण इंतजार कर रहे है। वहीं शहर के अलावा बिंदकी, जहानाबाद, मलवां, चक्की, सौंरा ...