कानपुर, अप्रैल 15 -- कानपुर। शिक्षा का अधिकार (आरटीई) में प्रवेश लेने वाले 16 हजार बच्चों के अभिभावकों के खातों में पांच-पांच हजार रुपये किताबों-कॉपियों के लिए शुल्क प्रतिपूर्ति कर दी है। मंगलवार को घरेलू महिला कामगार यूनियन, आशा ट्रस्ट और नेशनल सेंटर फॉर लेबर ने संयुक्त सम्मेलन कर सरकार के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया। आरटीई का दायरा 12वीं तक करने की मांग की। दुर्गा पार्क, गोविंदनगर में हुए इस सम्मेलन में 250 महिलाओं ने हिस्सा लिया। घरेलू महिला कामगार यूनियन की महामंत्री मीनू सूर ने कहा कि आज खुशी का मौका है क्योंकि कानपुर नगर में जिन बच्चों का प्रवेश आरटीई में हुआ था, उनके अभिभावकों के खातों में पांच-पांच हजार रुपये प्रदेश सरकार ने भेज दिए हैं। इससे अब बच्चों के लिए कॉपी किताब और ड्रेस खरीदी जा सकेगी। आशा ट्रस्ट के महेश कुमार पांडेय ...