प्रयागराज, नवम्बर 14 -- प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल में डिजिटल जीवन प्रमाण (डीएलसी) अभियान के तहत मंडल कार्यालय और 16 स्टेशनों पर मेगा कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। सेवानिवृत्त रेलकर्मियों को डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनवाने की सुविधा सुगमता से उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न तिथियों पर अलग-अलग स्टेशनों पर कैंप लगेंगे। प्रयागराज मंडल कार्यालय में 21 नवंबर को, छिवकी, टूंडला व कानपुर सेंट्रल पर 18 नवंबर को, चुनार, अलीगढ़ व इटावा स्टेशन पर 19 नवंबर को, न्यू कानपुर व फफूंद स्टेशन पर 20 नवंबर को, खुर्जा, मिर्जापुर व फतेहपुर स्टेशन पर 25 नवंबर को, सोनभद्र, मानिकपुर व मैनपुरी स्टेशन पर 27 नवंबर को तथा फिरोजाबाद स्टेशन पर 28 नवंबर को कैंप आयोजित होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...