पलामू, अगस्त 12 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। पलामू जिले के सतबरवा प्रखंड के धावाडीह गांव स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में सोमवार को निःशुल्क साइकिल का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में अंचल अधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण मुरारी तिर्की ने साइकिल वितरण किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बीडब्लूओ, जिला पार्षद सुधा कुमारी, उपप्रमुख कामाख्या नारायण यादव, मुखिया रिंकी यादव, विधायक प्रतिनिधि अजय उरांव भी उपस्थित रहे और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। साइकिल वितरण कार्यक्रम का संचालन सीआरपी सुधीर मिश्रा ने किया। बीडीओ सह सीओ कृष्ण मुरारी ने कहा कि झारखंड राज्य के कल्याण विभाग की ओर से सरकारी स्कूली के बच्चों को निःशुल्क किताब कॉपी, स्टेशनरी, पोशाक, छात्रवृति के अलावा कक्षा आठ में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को नि:शुल्...