गाजीपुर, नवम्बर 12 -- गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। शहरी इलाके की गड्ढा युक्त सड़कों के खिलाफ समाजसेवी विवेक सिंह शम्मी के नेतृत्व में चलाया जा रहा हस्ताक्षर अभियान दूसरे दिन कचहरी परिसर में चला। इस दौरान बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने हस्ताक्षर कर अभियान को समर्थन दिया और जर्जर सड़कों को तत्काल बनवाने की मांग उठाई। दूसरे दिन करीब 16 सौ लोगों ने अभियान के समर्थन में हस्ताक्षर किया। वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि गाजीपुर नगर की सड़कों की ऐसी बदहाल स्थिति पहले कभी नहीं थी। सीवर का काम खत्म हुए एक वर्ष से ऊपर हो गया, फिर भी एक भी रोड का पूरी तरीके से निर्माण नहीं हो पाया है। अपने मुकदमे के सिलसिले में ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए वादी और प्रतिवादी शहर क्षेत्र में घुसते ही शासन व प्रशासन को कोसने लगते हैं। इससे बड़ा दुर्भाग्य ग...