सहारनपुर, अगस्त 19 -- गांव कचराई में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विजेता खिलाड़ियो को ग्राम प्रधान द्वारा मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। मंगलवार को क्षेत्र के रजवाहे की पटरी पर गांव कचराई से मोरा के बीच कचराई की युवा टीम द्वारा 1600 मीटर लंबी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ पूर्व प्रधान विजेन्द्र त्यागी उर्फ टीटू व प्रधान पति राजू फौजी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। प्रतियोगिता में देवबंद निवासी निखिल कुमार प्रथम, गांव कचराई निवासी सोनू कुमार द्वितीय एवं गांव चंदपुर निवासी हिमांशु कुमार तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओं को क्रमशः नगदी सहित स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान विजेंद्र त्यागी, प्रधान पति राजू फौजी, प्रवीण शर्मा, रामनाथ सिंह,रहतू सिंह,विकास कुमार,सहेन्द्र सिंह, पूर्व ...