गोंडा, मई 30 -- गोण्डा, संवाददाता। जननी सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाली राशि के भुगतान के बदले नियमों में 1600 प्रसूताओं की धनराशि फंसकर रह गई है। तीन माह बीतने वाले हैं लेकिन उनके खाते में धनराशि अभी नहीं भेजी गई है, जिसके कारण जननी सुरक्षा योजना को पलीता लग रहा है। वहीं प्रसूताएं भी भुगतान न मिलने के कारण परेशान हैं और अस्पताल का चक्कर लगा रहीं हैं। अस्पताल में सुरक्षित प्रसव पर ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को 1400 रुपए और नगरीय क्षेत्र की महिलाओं को 1000 रुपए जननी सुरक्षा योजना के तहत दिए जाने का प्रावधान है। यह धनराशि पहले प्रसूताओं को डिस्चार्ज होने यानि कि एक सप्ताह के अंदर भुगतान कर दी जाती थी लेकिन मार्च माह से नए वित्तीय वर्ष से भुगतान के नियमों में परिवर्तन कर दिया गया। अब यह धनराशि 24 घंटे के अंदर भुगतान किए जाने के निर्देश जार...