आगरा, अक्टूबर 10 -- छठ पूजा के मद्देनजर रेलवे ने घोषणा की है। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि गाड़ी सं. 14212/14211 नई दिल्ली-आगरा कैंट इंटरसिटी एक्सप्रेस को ग्वालियर तक बढ़ाया गया है। नई दिल्ली की ओर ट्रेन 16 से 30 अक्तूबर तक ग्वालियर जाएगी और आगरा की ओर से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन 17 से 31 अक्तूबर तक ग्वालियर से चलेगी। ट्रेन आगरा से ग्वालियर के बीच धौलपुर, मुरैना स्टेशनों पर रुकेगी। इसके साथ ही इटावा-आगरा कैंट मेमू और आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी मेमू 16 से 30 अक्तूबर तक मथुरा जं. स्टेशन तक जाएंगी और वहीं से रवाना होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...