शाहजहांपुर, दिसम्बर 10 -- बेसिक शिक्षा विभाग में बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए मीना मंच कार्यक्रम के तहत स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में जिले के कुल 909 शिक्षकों को 16 से 23 दिसंबर तक दिया जाएगा। जिसके लिए संदर्भदाताओं को चयनित कर दिशा निर्देश भी दिए जा चुके हैं। यह प्रशिक्षण सभी ब्लॉकों में किया जाएगा। बालिका समन्वयक शेखर गुप्ता ने बताया कि मीना मंच कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...