पूर्णिया, जुलाई 15 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। 16 से 22 जुलाई तक स्नातक में नामांकन कराने के लिए आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों का चयनित महाविद्यालय में प्रमाण पत्रों का भौतिक सत्यापन किया जायेगा। स्नातक में नामांकन के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय मंगलवार को ग्यारह बजे सुबह तक प्रथम मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर जारी कर देगा। जिन छात्र -छात्राओं का प्रथम मेरिट लिस्ट में चयन हुआ है, उनके रजिस्टर्ड ईमेल पर प्रथम मेरिट लिस्ट में चयनित होने की सूचना पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा भेजी जा रही है। चयनित छात्र- छात्रा पूर्णिया विश्वविद्यालय के वेबसाईट पर जाकर एडमिशन समर्थ पोर्टल से अपना लॉगिन कर ऑफर लेटर डाउनलोड कर लेंगे। इसके बाद चयनित महाविद्यालय से प्रमाणपत्रों को सत्यापित कराने के बाद नामांकन शुल्क उसी तिथि में जमा कराना अनिवार्य रखा गया है। ...