कटिहार, दिसम्बर 14 -- कटिहार। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि भारत ने पोलियो के खिलाफ ऐतिहासिक लड़ाई जीतते हुए वर्ष 2011 में इस बीमारी का उन्मूलन किया और 2014 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से पोलियो मुक्त देश का प्रमाण पत्र प्राप्त किया। यह उपलब्धि स्वास्थ्य विभाग के सतत प्रयासों और आम जनता के सहयोग से संभव हो सकी। लेकिन खतरा पूरी तरह टला नहीं है। पड़ोसी देशों में अब भी पोलियो के मामले सामने आ रहे हैं, ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही देश को फिर से जोखिम में डाल सकती है। इसी सतर्कता को बनाए रखने के उद्देश्य से राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान दिसंबर 2025 में आयोजित किया जा रहा है। यह अभियान 16 दिसंबर से 20 दिसंबर 2025 तक चलेगा। इस दौरान कटिहार जिले में कुल 6 लाख 78 हजार 818 घरों को कवर करते हुए 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के 6 लाख 62 हजार 743 बच्चों को...