मोतिहारी, जुलाई 16 -- रक्सौल। अनुमंडल के रामगढ़वा प्रखंड के मीनापुर पावर सबस्टेशन परिसर में एक महत्वपूर्ण अपग्रेडेशन कार्य के चलते रामगढ़वा और सुगौली प्रखंड के कुछ गांवों में 16 जुलाई से 20 जुलाई तक विद्युत आपूर्ति रोटेशन के आधार पर की जाएगी। यह जानकारी सहायक वद्यिुत अभियंता सुनील रंजन ने दी।उन्होंने बताया कि मीनापुर टोला पावर सबस्टेशन में पहले से ही दो 5 एमवीए क्षमता के पावर ट्रांसफार्मर स्थापित हैं। इनमें से एक 5 एमवीए के ट्रांसफार्मर को हटाकर उसकी जगह 10 एमवीए क्षमता का नया ट्रांसफार्मर लगाया जाना है। जिससे आगामी पांच दिनों तक विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।रोटेशन के आधार पर विद्युत आपूर्ति फूगिनी फीडर से संचालित होगी, जिससे पजियारवा उत्तरी मनसिंघा, दक्षिणी मनसिंघा, माली, बगही, करमवा रघुनाथपुर पंचायत के गांवों में रोटेशन के आधार पर बिजल...