बांका, अगस्त 8 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड में आगामी 16 अगस्त से 20 अगस्त तक राजस्व महाअभियान के तहत डोर टू डोर रियतों के जमीन संबंधी अभिलेखों में सुधार एवं उत्तराधिकारी नामांतरण तथा बटवारा नामांतरण के आवेदन पत्र संग्रहित किया जाएगा। इस महाअभियान को लेकर डीएम के निर्देश पर प्रखंड सभा भवन में गुरुवार को राजस्व विभाग सहित प्रखंड स्तरीय विभिन्न विभाग के अधिकारियों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी रामानंद सागर, राजस्व पदाधिकारी रजौन सूरजेश्वर श्रीवास्तव के अलावा फुल्लीडुमर सीओ मनोज कुमार, बीडीओ कृष्णा कुमार, बीपीआरओ शशि कुमार सिंह, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गौतम कुमार के अलावा सभी राजस्व कर्मचारी, पंचायत सेवक, विकास मित्र, अंचल अमीन, भू सर्वे अमीन आदि के बीच इस राजस्व म...