हाथरस, अगस्त 12 -- हाथरस। रेलवे प्रशासन द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा आने-जाने वाली भारी भीड़ को देते हुए हुए एवं श्रृद्धालुओं को सुविधाजनक रेल यात्रा उपलब्ध कराने के लिए कासगंज-मथुरा-कासगंज के बीच 16 अगस्त से 18 अगस्त एक जोड़ी ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक इज्जतरनगर मंडल संजीव शर्मा ने बताया कि तीन फेरों के लिए एक जोड़ी जन्माष्टमी स्पेशल सवारी गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है। 05113/05114 जन्माष्टमी स्पेशल अनारक्षित गाड़ी की समयसारणी एवं ठहराव होगा। 05113 जन्माष्टमी स्पेशल सवारी गाड़ी कासगंज जं. से 12.20 बजे, मारहरा से 12.34 बजे, अगसौली से 12.44 बजे, सिकंद्राराव से 12.55 बजे, बस्तोई हास्ट से 13.04 बजे, रतिका नगला से 13.11 बजे, हाथरस रोड से 13.23 बजे, मेण्डू से 13.27 बजे, हाथरस सिटी से 13.42 ...