अलीगढ़, जनवरी 14 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। नुमाइश मैदान में 16 जनवरी यानी कल से राजकीय ओद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी महोत्सव शुरु होने जा रहा है। आयोजन को लेकर प्रशासन ने रूट डायवर्जन किया है। ये डायवर्जन नुमाइश की समाप्ति तक लागू रहेगा। डायवर्जन शाम 5 बजे से रात 2 बजे तक लागू रहेगा। वाह्य डायवर्जन सभी भारी, कामर्शियल वाहन और रोडवेज, प्राइवेट, ई-बस का संचालन कंपनी बाग चौराहे से सारसौल चैराहे तक और सारसौल चैराहा से कंपनी बाग चौराहा जीटी रोड पर पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। एटा, कानपुर की तरफ से बौनेर होकर एटाचुंगी चैराहा की तरफ आने वाले भारी, कामर्शियल वाहन एटाचुंगी चैराहा से शहर की ओर नहीं आ सकेंगे। सभी वाहन एटा चुंगी चैराहा से डायवर्ट होकर क्वार्सी बाईपास से जाएंगे। बुलंदशहर, गभाना की तरफ से आने वाले भारी, कामर्शियल वाहन भांकरी होकर स...