उरई, अक्टूबर 11 -- उरई। अब पांच दिन बाद झांसी कानपुर रेलमार्ग के अमृत भारत में चयनित पुखरायां रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की टे्रनों का ठहराव होने लगेगा। शुक्रवार को रेलवे बोर्ड ने उनके ठहराव की तिथि जारी कर दी है। पिछले दिनों मंत्री राकेश सचान की पहल पर विभाग ने इन टे्रनों का ठहराव सुनिश्चित किया था। मंत्री ने जनहित की मांग को देखते हुए रेल मंत्री से मिलकर समस्या को रखा था, साथ ही ठहराव की मांग की थी। इसके चलते अब 16 अक्तूबर को 12174 लोकमान्य तिलक उद्योग नगरी और 12943 बलसाड़ कानपुर एक्सप्रेस रुकेगी। इसी तरह 17 को 12944 कानपुर बलसाड़ और 12173 लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस का ठहराव 20 अक्तूबर को तय किया गया है। माना जा रहा है कि पुखरायां व आसपास के क्षेत्रों के लोगों को लंबी दूरी पर जाने के लिए इधर, उधर नहीं भागना पडे़गा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...