कानपुर, अक्टूबर 10 -- कानपुर। एनसीआर सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि पुखरायां स्टेशन पर 12174 उद्योग नगरी 16 तो 12173 उद्योग नगरी 20 अक्तूबर से, 16 से 12943 उद्योग कर्मी औऱ 12944 उद्योग कर्मी 17 अक्तूबर से रूकना शुरू करेगी। इसमें सफर करने वाले यात्री शनिवार से यहां से रिजर्वेशन करा सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...