औरंगाबाद, जून 27 -- आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत वर्षों से कार्यरत आवास सहायकों को स्थायी करने सहित 16 सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को दाउदनगर अनुमंडल कार्यालय परिसर में सगासा संघर्ष समन्वय समिति, बिहार के बैनर तले एक दिवसीय सांकेतिक धरना व प्रदर्शन का आयोजन किया गया। लोजपा रामविलास के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. प्रकाश चंद्रा ने प्रदर्शनकारियों का समर्थन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कार्यरत कर्मी वर्षों से अल्प मानदेय पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे को लेकर पार्टी प्रमुख चिराग पासवान से मिलेंगे और इसे संसद में उठवाने का काम करेंगे। समिति की ओर से जिला प्रवक्ता विमलेश कुमार, रागिनी कुमारी, मंजू, कुसुम कुमारी, जीवन कुमार, राहुल राज, बीरेंद्र कुमार सहित अन्य सदस्यों ने ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के दौरान उपस्...